पानी की समस्या एवं इससे निजात पाने को लेकर नलहाटी पंचायत में मुखिया संघ अध्यक्ष ने किया बैठक
संतोष कुमार,नाला प्रतिनिधि
नाला प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सह नलहटी पंचायत के वर्तमान मुखिया अजीत मुर्मू ने पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए अपने पंचायत सभागार में अग्रिम बैठक बुलाया। बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत मुर्मू ने कहा कि हर पंचायत के मुखिया अपने स्तर से आम जनताओ की सुविधा के लिए हर संभव पानी की समस्या से निदान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं , हर गांव में खराब पड़े चापाकल को मरम्मत किया जा रहा है ,परंतु इतने धूप और गर्मी रहने के कारण जल स्तर बहुत नीचे हो गया है ,जिससे आम जनों को पानी के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आगे मुखिया संघ के अध्यक्ष कहते हैं कि हम लोग अपने स्तर से विभिन्न कोशिशों के बावजूद भी बीफल हो रहे हैं ,अतः सरकार से हर गांव में दो डीप बोरिंग करने की मांग करेंगे। जिससे इस पानी की समस्या से निजात पाया जा सके। इसके बावजूद आज इस बैठक में संगठन को मजबूत करने , हर पंचायत में प्राप्त सरकारी राशि को सरकारी नियम के अनुसार खर्च करने एवं बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप निर्माण के बारे में चर्चा किया गया ।साथ ही सभी लंबित पीएम आवास योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का भी निर्णय लिया गया एवं पंचायतों में निर्मित विभाग द्वारा जल मीनार काफी दिनों से बंद पड़ी हुई है , विभाग इस पर शीघ्र ध्यान दें एवं जल मीनार को पुनः चालू किए जाय इस पर भी चर्चा किया गया। इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत मुर्मू सहित मुखिया मिनीस्वर मुर्मू , लखीलाल मरांडी, नेफलाल मरांडी , सनोहरि हेंब्रम,हीरामुनि मुर्मू , महेश्वर हसदा , कमला मोहली , दिलीप टूडू , सोनामुखी सोरेन एवं विभिन्न पंचायत के मुखिया मौजूद थे।