वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मवि देवली-कुलडंगाल की छात्रा तिथि दास हुयी सफल
संतोष कुमार,नाला/जामताड़ा ।
जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड क्षेत्र के देवली कुलडंगाल के मध्य विद्यालय के छात्रा तिथि दास जिला स्तरीय वार्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सफल हुई है ।तिथि दास अब राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेगी ।मिली जानकारी के अनुसार तिथि दास मध्य विद्यालय देवली कुलडंगाल की वर्ग पंचम की छात्रा है। तिथि दास के गुरुजन, माता-पिता,उसके परिवार तथा आस पास स्थित सभी लोगो ने तिथि दास को शुभकामनाये और आशीर्वाद दिया। तिथि दास के पिता समीर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि तिथि दास पढ़ने में बहुत तेज है तथा वह पढ़ाई में बहुत मेहनत भी करता है ,आज मेरी बेटी को उसी का फल मिला है। लोग कहते हैं ना कि सब्र का फल मीठा होता है बस वही हुआ। मौके पर देवली कुलडगाल के मध्य विद्यालय के शिक्षक रविकांत शर्मा ने बताया कि तिथि दास पढ़ने में बहुत ही होनहार छात्रा है ,उसका बुद्धि भी बहुत तेज है इसलिए आज इसका अच्छा परिणाम मिला है ।आज तिथि दास के इस सफलता से पूरा विद्यालय एवं पूरा प्रखंड गौरवान्वित है, इसीलिए आज तिथि दास को इस सफलता के लिए विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन कर उसे सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रविकांत शर्मा, मिलन मंडल , बिपिन बिहारी , सुकू सोरेन , इंदु झा सहित दर्जनों शिक्षक सहित बहुत सारे छात्र छात्राएं उपस्थित थे।