जमशेदपुर–परसुडीह थाना अंतर्गत पश्चिमी हलुदबनी डूंगरी टोला में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक घर में अचानक आग लग गई हालांकि स्थानीय लोगों की सूझ बूझ से आग पर काबू पा लिया गया पर इस आगजनी की घटना में घर का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया
-पश्चिमी हलुदबनि डूंगरी टोला निवासी महिंद्र टूडू के घर पर यह घटना घटी, जिस समय यह घटना घटी उस समय घर में मौजूद महिला पानी भर रही थी तभी अचानक उन्होंने घर से धुआं उठता देखा और घर के सदस्यों को मेन स्विच बंद करने को कहा इतनी देर में आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखे सारे सामान को अपनी चपेट में ले लिया इधर इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया
हालांकि स्थानीय लोगों की सूझ बूझ से त्वरित आग पर काबू पा लिया गया जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि अचानक घर में धुआ निकलता देखा और थोड़ी देर में पूरे घर में आग लग गई उन्होंने अनुमान लगाया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना घटी है जिसमें उनका लाखों का नुकसान हो गया है