एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष जामताड़ा श्री निलाम्बर मंडल में प्रेस बयान जारी कर कहा मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक आगामी 21 मई 2023 रविवार सुबह 10:00 बजे से राॅची मोरहाबादी के मैदान में रखी गई है। जिसमें राज्य कमेटी के सभी अगुआ सक्रिय साथी सहित झारखंड के सभी जिलों के जिला अध्यक्षो सचिवों, सक्रिय ,अगुआ साथियों की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय कुमार दुबे श्री ऋषिकेश पाठक महासचिव श्री प्रदुमन कुमार सिंह (सिंटू सिंह )श्री दशरथ ठाकुर एवं रांची जिला अध्यक्ष मो. शकील भाई जान होंगे ।बैठक का मुख्य उद्देश्य सहायक अध्यापकों के संगठन, मोर्चा सशक्तिकरण वेतनमान ग्रेट पे सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा होगी एवं रणनीति बनेगी। एकरूपता एकजुटता एक मंच एक आवाज पर विशेष जोर फोकस होगा ।पूरी ताकत के साथ एकजुटता पर बल देते हुए अपने बरसों पुराने मांगों के समर्थन में गोलबंद हो रहे हैं सहायक अध्यापक गण ।आज भी ठगा महसूस कर रहे हैं शिक्षक। वार्ता के अनुरूप विभाग अधिकारियों के शोषण शिकार हो रहे हैं सहायक अध्यापक ।चाहे आकलन परीक्षा की बात हो। चाहे ई पी एफ की बात हो या कल्याण कोष की बात हो या 4% वार्षिक वृद्धि की बात हो। अधिकारियों की ढुलमुल रवैया के कारण अभी तक विगत साल भर वार्ता के बीत जाने के बाद भी मांगों की सहमति पर पूर्ण रूप से खरा नहीं उतर पाई है सरकार एवं अधिकारीगण। सोशन वाली चिट्ठी तुरंत जारी हो जाती है ।किंतु जहां काम और हक की बात होती है वह चिट्ठी निकालने में नाकाम हो रहे हैं वरीय अधिकारी गण। गोलबंदी के साथ एक बार राज्य भर के सहायक अध्यापक अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन के क्रम में रोड पर उतरने की तैयारी करेगी । दिनोंदिन सहायक अध्यापकों की मृत्यु हो रही है एक पैसा भी सरकार के स्तर से नहीं मिल पा रहे हैं मृत्यु परिवार के आश्रित जन को। शिक्षा व्यवस्था के काम में पूरे तन मन से खरा उतर रहे हैं सहायकअध्यापक गण।किंतु काम के अनुरूप नहीं मिल पा रहा है सुविधा।
साथ ही श्री मंडल ने कहा जामताड़ा जिला शिक्षा अधीक्षक एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है। जनवरी 2023 से ही 4% वार्षिक वृद्धि होनी थी। किंतु सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर एवं प्रखंड स्तर पर सेवा संपुष्टि सत्यापन हेतु कार्य बहुत ही धीमी गति से हो रही है। तीव्र गति से अति शीघ्र इस कार्य को आगे बढ़ाने की जरूरत है । ताकि 4% की बढ़ोतरी मिल सके ।मोर्चा के माध्यम से जो सहयोग हम लोगों होगा ।उसके लिए हम लोग तैयार हैं।
/
निलाम्बर मंडल