कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हुई हार
पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत पर जदयू जिला अध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री झूठ की खेती करनेवाले पार्टी को जनता ने सबक सिखाने का काम किया है और 2024 के चुनाव में इनकी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।जदयू नेत्री पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि जाति धर्म के बीच समाज को बांटने वाले झुठलाल पार्टी बड़का झूठा पार्टी को कर्नाटक की जनता ने खदेड़ने का काम किया है जदयू नेता प्रदेश महासचिव डॉ0 ए हक अंसारी ने कहा कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान होकर भाजपा को हराने के काम किया है ।जदयू नेता अरुण महतो ने कहा कि दुष्प्रचार में महारत हासिल करने वाले भाजपा और उनकी पार्टी के साहेब को कर्नाटक की जनता ने सबक सिखाने का काम किया है कि और कर्नाटक देश के चुनाव में भी यही हाल होगा ।जदयू युवा नेता पंकज राय ने कहा की युवा नौजवानों को अग्निवीर बनानेवाले को युवाओ ने कर्नाटक से खदेड़ने का काम किया है मौके पर मनोहर महतो ,पवन राय ,चन्द्रशेखर वर्मा ,मनीष कुमार ,मो0 जियउल्लाह ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया ।।