भागवत झा आजाद महाविद्यालय कुंडहित में विद्यार्थियों की डिजिटल सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खोला गया. उदघाटन
सीएससी जिला प्रबंधक सलिल कुमार एवम उत्पल दे, महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर विवेकानंद पांडेय, डा0 निमाय पद घोष, नारायण चंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सीएससी जिला प्रबंधक सलिल कुमार ने बताया कि अब छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए साइबर कैफे में चक्कर नहीं लगाना होगा। इस स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर के खुलने से विद्यार्थियों को सभी डिजिटल सेवा जैसे कि आधार कार्ड, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र, परीक्षा फॉर्म एडमिट कार्ड, पेमेंट सहित छात्रों व कर्मियों से जुड़ी सेवाएं सरकार के निर्धारित दर पर उपलब्ध होगी. साथ ही आयुष्मान कार्ड, ई श्रम कार्ड, छात्रवृति आवेदन आदि सरकारी योजनाओं का भी त्वरित लाभ मिलेगा।
सीएससी जिला प्रबंधक उत्पल दे ने बताया कि इस स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर विद्यार्थियों को शॉर्ट टर्म रोजगारपरक वोकेशनल शिक्षा भी मिलेगी. इसके लिए सीएससी ई0 गवनेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के साथ समझौता भी किया गया है. इसके तहत विवि अंतर्गत सभी कॉलेजों में स्किल डेवलपमेंट के कोर्स चलाये जायेंगे. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक कल्पना फौजदार, बाबूराम मरांडी, जयप्रकाश मुर्मू, उज्ज्वल कांति पान, सुनील हेंब्रम
एवम विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।