नीरजा सहाय डी ए वी के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
रांची।। मुकेश रंजन,संवाददाता।।काँके स्थित नीरजा सहाय डी ए वी में सीबीएसइ द्वारा दसवीं एवं बारहवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होते ही खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के छात्रों का दसवीं में एवं बारहवीं के दो संकायों -विज्ञान एवं वाणिज्य में प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
कक्षा बारहवीं
विज्ञान संकाय
दिव्यांशु शरण कुमार – 93 2%
ज्ञाना वैष्णवि -90.8%
अभिनव पांडे – 89.4%
वाणिज्य संकाय
मनीष कुमार 94.6%
श्रुति सौम्या – 90.2%
यश आनंद सिन्हा – 90%
कक्षा बारहवीं की परीक्षा में विद्यालय के 148 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।
कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस परीक्षा में कुल 163 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे,जिसमें 20 विद्यार्थियों ने 90% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किए।
जिनका परीक्षा परिणाम निम्नलिखित है।
Zulqurnain हैदर 97% अंकों के साथ प्रथम, सुमित कुमार रजक 96% अंकों के साथ द्वितीय एवं अर्चिता 95.8% अंकों के साथ तृतीय रहे।
इस उपलब्धि पर प्राचार्या श्रीमती किरन यादव ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ अग्रेषित की।