डीडी सी ने किया तलाब उड़ाही का निरीक्षण
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय: प्रखंड क्षेत्र के नरहरीपुर पंचायत के जगदीश गांव स्थित मनरेगा योजना के अमृत सरोवर योजना से रक्साही तलाब का उराही कार्य का गुरुवार को डीडी सी ने निरीक्षण किया डीडी से ने उड़ाही कार्य का निरीक्षण के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया ।
डीडी सी ने कहा कि कार्य तो सही हो रहा है पर कुछ कागजी गरबरी है जिसे ठीक करने का निर्देश दिया गया है मौके पर बीड़ीओ मुकेश कुमार, बीपी आर ओ नीतीश कुमार पी ओ आनंद कुमार ,मुखिया सुनील कुमार राय सहित कर्मी उपस्थित थे।