आज दिनांक 10 मई 2023 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में डीएमएफटी, बालू घाटों की नीलामी, अनावश्यक बैंक खातों को बंद करना, अधिग्रहित भूमि का नामांतरण, सुखाड़ राहत योजना, कृषि ऋण माफी योजना, लंबित कांड, भंडार गृह निर्माण का स्टेटस, अवैध खनन और रोकथाम, एसडीओ ऑफिस निर्माण कार्य, मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का प्रगति सहित आदि विषय वस्तु पर समीक्षा बैठक किया गया।*
*उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को अनावश्यक बैंक खाते को बंद करने का निर्देश दिया साथ ही उपायुक्त द्वारा बंद किए गए खातों का अधतन रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया गया।*
*अधिग्रहित भूमि का नामांतरण में होने वाली समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करते हुए अभिलेखों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।*
*सुखाड़ राहत, कृषि ऋण माफी योजना का समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ मिले इसके लिए अपने स्तर से भी प्रयास करें।*
*उपायुक्त द्वारा भंडार गृह निर्माण का स्टेटस, अवैध खनन और रोकथाम हेतु किए जा रहे पहल के साथ एसडीओ ऑफिस निर्माण कार्य में अग्रतर करवाई करने का निर्देश दिया।*
*मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रणजीत मंडल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।