विभागीय निर्देशानुसार एबं उपायुक्त महोदय के पत्र संख्या SBM-G-12 दिनांक 27/04/23 के आलोक में कुंडहित प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक पंचायत राज, जल सहियाओं का “स्वच्छता पखवाड़ा” विषय पर कार्यशाला का आयोजन प्रखंड प्रमुख श्री राम किशोर मुर्मू के उपस्थिति में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री श्रीमान मरांडी जी के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उपस्थित सभी को दिनांक 29/04/23 से 15/05/23 तक दैनिक कार्यक्रम सूची के हिसाब से पंचायत एबं ग्राम स्तर पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया जाना है। इसमें साफ – सफाई कार्यक्रम, रात्रि चौपाल, बच्चों की रैली, बृक्षारोपण, ग्रामसभा एबं शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम किया जाना है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के सहभागिता से ग्राम स्तर पर ठोस एबं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, जल का उचित उपयोग, जल गुणवत्ता परीक्षण एबं स्वच्छता शपथ आदि विषय पर विशेष जानकारी प्रखंड समन्वयक SBM (G ) मो0 रफिक हुसैन के द्वारा दिया गया। ताकि ग्राम स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करते हुऐ ग्राम को ODF plus घोषित करने की तैयारी करना है।
जल जीवन मिशन के तहत “हर घर नल से जल” योजना के बारे में भी सभी को जानकारी दी गई एबं इस मिशन को सफल करने हेतु सभी के सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रखं विकास पदाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया। साथ ही ग्रामीणों को गर्मी में पेयजल की दिक्कत न होने देने के लिए भी संबंधित मुखिया एबं जल सहिया को सतत प्रयास करने पर निर्देश दिया गया।
अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी को शपथ पाठ कराया गया।