आईएचएम से रांची में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर ध्यानवाद कार्यक्रम एवम भोजन का आयोजन
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची :- विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) राँची में कार्यरत हाउसकीपिंग कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी एवम सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के संस्थान के प्रति अथक एवम बेहतरीन कार्यसमर्पण के लिए संस्थान में धन्यवाद प्रस्तुती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुवात संस्थान में बनाए गए केक काट कर किया गया तथा म्यूजिकल चेयर गेम के साथ किया गया तथा विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
साथ हीं संस्थान के शेफ तथा छात्रों द्वारा पकाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों को संस्थान के रेस्टोरेंट पाही मोखना में सभी कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसका उपभोग कर सभी ने काफी प्रसंशा की । संस्थान द्वारा आयोजित इस भावपूर्ण आयोजन के दौरान सभी कर्मी भावुक हो गए। संस्थान के प्राचार्य डॉ. भुपेश कुमार ने विश्व मजदूर दिवस की बधाई देते हुए सभी निम्नवर्गीय कर्मियों द्वारा किए गए अथक कार्यों, संस्थान के कार्य को महत्ता देने के साथ साथ संस्थान के प्रति हमेशा तत्पर रहने हेतु सभी की सराहना एवम प्रशंसा की।
साथ ही बताया की संस्था को आगे बढ़ाने में कर्मियों की शारीरिक मेहनत काफी मात्रा में होती है तथा अधिकारियों के साथ कदम से कदम मिला कर कार्य कर रहें हैं। समय बदल रहा है अब दुनिया के लोगों को निम्नवर्गीय कर्मियों के प्रति अपने सोच के साथ साथ देखने के नजरिए को बदलना होगा जिससे सामूहिक विकास संभव हो सकेगा।