प्रधानमंत्री जनता की समस्या सुनने के बजाय अपनी समस्याएं जनता को सुनाते हैं:रियाजुद्दीन
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सौवे मन की बात के प्रसारण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो जनता की समस्या सुनने के बजाय अपनी समस्याएं जनता को सुनाते हैं।
कांग्रेस नेता रियाजउद्दीन खान ने मांग की कि प्रधानमंत्री अपने मन की बात नहीं सुना कर जनता के मन की बात सुने तो शायद जनता का भला हो जाएगा परंतु यह अजीब विडंबना है महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है ,भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है, सांप्रदायिक उन्माद और सामाजिक विषमता से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है परंतु प्रधानमंत्री इस पर ध्यान नहीं देकर प्रधानमंत्री मन की बात करके लोगों को ठगने और धोखा देने का काम कर रहे हैं जो कि बड़ा हास्यास्पद और निराशाजनक है।
कांग्रेस नेता रियाजउद्दीन खान ने आगे कहा कि पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सौवे मन की बात की पूरे देश में जिस तरह सजा धजा कर उसकी तैयारी की है ऐसा प्रतीत होता है कि यह लोग उनके विदाई समारोह की तैयारी कर रहे हैं और जनता भी कहीं न कहीं 20 24 में उनके विदाई करने मन बना चुकी है जिसकी झलक कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में देखने को मिलेगी।
भाजपा द्वारा जिस तरह देश के हर जिले में आज प्रधानमंत्री के सौवे मन की बात की प्रसारण की पूरे तामझाम से तैयारी और व्यवस्था की गई थी वह व्यवस्था इनकी सफल नहीं हुई और इनके मुट्ठी भर तथाकथित कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता की सहभागिता देखने को नहीं मिली और इनका यह कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा।