प्रदीप यादव का जमशेदपुर अगमन पर जोरदार स्वागत
आज दिनांक 28 4 2023 को पूर्व मंत्री-सह-विधायक श्री प्रदीप यादव जमशेदपुर अगमन पर जोर दार स्वागत किया गया।
श्री यादव के स्वागत में डोबो पुल पर धर्मेंद्र सोनकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष नगर के द्वारा पुष्प गुछ से स्वागत किया गया एवम परिसदन तक समर्थको के गगन चुम्भि नारों के साथ परिसदन पहुँचे ।
बब्लू झा जिला उपाध्यक्ष अपने साथियो के संग शॉल एवं पुष्प गुछ के साथ परिसदन में स्वागत किया गया. विधायक जी के औपचारिक मुलाकात से कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह देखा गया !
इस इस कार्यक्रम में शशि भूषण प्रसाद अजितेश उज्जैन रिजवी छब्बन प्रकाश बिरूवा अफसर पिंटू अमित दुबे दीपक गुप्ता चंदन यादव अखिलेश मिश्रा करण सोनकर एवम अन्य साथी उपस्थित थे। बब्लू झा