हादसे में 9 जवान घायल
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची :- कोडरमा में जवानों से भरी पुलिस वैन आज हादसे का शिकार हो गई। सामने से आ रहे कंटेनर और पुलिस वैन में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि पुलिस वैन के परखच्चे उड़ गये। यह हादसा चंदवारा थाना के मदनगुंडी गौर नदी के पुल के समीप हुआ। प्राप्त सूचना के अनुसार इस घटना झारखंड पुलिस के करीब 9 जवान जख्मी हो गये। वहीं खबर है कि एक जवान घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
सूत्रों कि माने तो हादसा दोपहर 1 बजे के तकरीबन हुआ। यह हादसा तब हुआ जब कोडरमा पुलिस की वैन तिलैया डैम ओपी से जवानों को लेकर चंदवारा के पुलिस लाइन जा रही थी। इसी दौरान गौरी नदी के पुल के पास सामने से आ रही कंटेनर ने वैन में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल जवानों को रिम्स रेफर किया गया। इसी दौरान रास्ते में एक जवान गणेश कुमार ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह सभी जवान ईद को लेकर हजारीबाग के पदमा से कोडरमा पहुंचे थे।