पिकअप वैन की चपेट में आकर चार वर्षीय बच्चे घायल, दुमका रेफर
लखींद्र मंडल
संंवाददाता, मसलिया (दुमका)
मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप चार वर्ष के बच्चे अंशु कुमार शनिवार दिन के करीब 12 बजे पिकप वैन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सड़क दुर्घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज 10 मीटर की दूरी पर होने के कारण वहां पर उपस्थित लोगों ने बच्चे को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। शरीर में चोट गंभीर होने से चिकित्सा पदाधिकारी दुमका बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया। इस संबंध में अंशु कुमार के पिता डॉ विकास कुमार जो वर्तमान में मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित है। डॉ कुमार ने बताया कि अंशु मसलिया से करीब 6 किलोमीटर दूर जिरुलिया में अवस्थित संत जेवियर्स विद्यालय पड़ने के लिए गया था। विद्यालय छुट्टी होने के पश्चात वापस घर आने के समय मेरे पुत्र बस से उतारकर बस चालक के साथ सड़क पार कर रहा था। अचानक मेरे पुत्र अंशु कुमार बस चालक को छोड़कर सड़क पार करने के लिए दौड़ पड़ा। उसी दौरान एक पिक अप वैन आ गया। जिसके चपेट में मेरे पुत्र आ गया। जिससे अंशु के सिर सहित चेहरे पर गंभीर चोट आई है। जिसको देखते हुए मसलिया स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात देवघर में इलाज हेतु ले जाया गया। जंहा ब्रेन का सिटी स्कैन सहित सभी प्रकार के इलाज कराया गया।
फोटो – 23 मार्च
1. पिकअप वैन में घायल बच्चे अंंशु कुमार
पिकअप वैन की चपेट में आकर चार वर्षीय बच्चे घायल, दुमका रेफर
Previous Articleकाशीडीह हाई स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया
Next Article मकरमपुर में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन संपन्न