बांक – पोखरिया स्कूल के समीप 12 पोल बिजली तार चोरी, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
रिपोर्ट: लखींद्र मंडल
संवाददाता, मसलिया ( दुमका )
जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के बांक – पोखरिया स्कूल के समीप 12 पोल बिजली तार चोरी हो गया। बिजली तार चोरी हो जाने के कारण बांक – पोखरिया स्कूल में मिनी जलमीनार बंद हो गया। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव ने एक लिखित शिकायत शिक्षा विभाग के बीइइओ के अलावा बिजली विभाग के जेइ तथा मसलिया थाना को दिया था। बिजली विभाग के जेइ पंकज कुमार के लिखित शिकायत 12 पोल बिजली चोरी अज्ञात लोगों के खिलाफ मसलिया थाना कांड संख्या 18/2023 के तरह मामला दर्ज करवाया है। मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंंडा ने बताया कि बिजली तार चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए अनुसंधान जारी है।