*# बढ़ते तापमान में लू एवं गर्म हवाओं से खुद को सुरक्षित रखें, स्वस्थ रहें*
*★पी.एच.सी, सी.एच.सी व अन्य सभी सरकारी अस्पताल, स्कूलों में ओ.आर.एस की पर्याप्त व्यवस्था रखें… उपायुक्त*
*★सभी बीडीओ को स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केन्द्र व पीडीएस दुकानों में पेयजल उपलब्धता की समीक्षा का दिया गया निर्देश*
———————–
जिले में तापमान पिछले कई दिनों से 40°C से अधिक के आसपास दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में उच्च तापमान के कारण लोगों को गर्मी से असहजता महसूस हो रही है और विशेषकर बच्चे और वृद्ध जनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिलेवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व अन्य सभी सरकारी अस्पताल तथा स्कूलों में ओ.आर.एस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क ओ.आर.एस काउंटर भी स्थापित किया जा रहा है। साथ ही सभी बीडीओ को अपने पोषक क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केन्द्र व पीडीएस दुकानों में पेयजल उपलब्धता की क्या स्थिति है इसकी भी समीक्षा का निर्देश दिया गया है।
*लू एवं गर्म हवाओं से बचाव के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें-*
1. दोपहर 11 से 03 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें।
2. घर से बाहर निकलें तो खुद को कवर करके ही निकलें।
3. गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए ज्यादा पानी पीएं।
4. हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनें।
5. अपना सिर ढक कर बाहर निकलें, कपड़े, टोपी या छाते का प्रयोग करें।
6. कठिन कार्यों को दिन के ठंडे समय में निर्धारित करें।
7. धूप का चश्मा इस्तेमाल करें, सम्भव हो, तो तौलिया / गमछा रखें।
8. मवेशियों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर के अंदर ही रखें।
9. हीट स्ट्रोक या हीट रैश जैसे कमजोरी के लक्षणों को पहचाने जैसे चक्कर आना, सिरदर्द, पसीना और दौरे। यदि आप बेहोश या बीमार महसूस करते हैं, तो डॉक्टर के पास / अस्पताल जाएं।
10. लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें, अगर उनके शरीर के कपड़े तंग हों तो उसे ढीला कर दें अथवा हटा दें ।
11. लू लगे व्यक्ति की हालत में एक घंटे तक सुधार न हो, तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं।
*इनका नियमित सेवन करें:*
★ नमक-चीनी का घोल, नींबू-पानी, आम का शर्बत, छाछ, लस्सी, तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी ।
*▪️उपायुक्त के आदेशानुसार नया ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूअल, टैक्स भुगतान सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला परिवहन कार्यालय द्वारा लगाया जाएगा कैम्प*
*▪️23 अप्रैल से 2 मई तक धालभूम अनुमंडल में 4 व घाटशिला अनुमंडल में 1 स्थान पर लगेगा कैम्प*
————————-
नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो या पुराने का रिन्यूअल कराना, साथ ही टैक्स जमा करने में कोई समस्या आ रही हो तो जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आगामी 23 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित किये जाने वाले कैम्प में शामिल होकर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के आदेशानुसार लगाए जा रहे कैम्प को लेकर 5 स्थान चिन्हित किये गए है, प्रत्येक स्थान पर दो दिनों का यह शिविर होगा। 23 एवं 24 अप्रैल को मानगो नगर निगम कार्यालय, 25 एवं 26 अप्रैल को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत साक्ची बस स्टैंड, 27 एवं 28 अप्रैल को जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय, 29 एवं 30 अप्रैल को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय तथा 01 एवं 02 मई को सिदगोड़ा टाउन हॉल में कैम्प का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा कैम्प के सफल आयोजन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं साथ ही जिलेवासियों से अपील की गई हैं कि परिवहन कार्यालय द्वारा लगाए जा रहे इस कैम्प में बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं।
*◆ हरा राशन कार्डधारियों को नि:शुल्क मिलेगा नवंबर-अप्रैल माह तक का 5 किग्रो पैकेट का चावल*
*◆उपायुक्त द्वारा सभी बी.डी.ओ को मॉनिटर करने का दिया गया निर्देश- बोलीं- एक भी योग्य लाभुक खाद्यान्न लेने से न छूटें इसे सुनिश्चित करें*
——————-
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित(JSFSS) सभी हरा राशन कार्डधारियों के लिए नवंबर से अप्रैल माह तक का प्रति व्यक्ति 5 किग्रा चावल का पैकेट वितरण किया जाना है। उपायुक्त के आदेशानुसार कुछ प्रखंडों में वितरण कार्य आज से ही शुरू कर दिया गया है, शेष में 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगा ।जिले के सभी गोदामों में चावल के पैकेट की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति किया जा चुका है । उपायुक्त द्वारा सभी बीडीओ को निदेशित किया गया कि व्यक्तिगत रूप से खाद्यान्न वितरण को मॉनिटर करेंगे तथा एक भी सुयोग्य लाभुक योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाएं इसे सुनिश्चित करेंगे । जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन ने बताया कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/ पणन पदाधिकारी /सहायक गोदाम प्रबंधक/ सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता को अप्रैल माह के अंत तक नवंबर माह का खाद्यान वितरण करा देने का निदेश दिया गया है। इसके बाद दिसंबर, फिर जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल का वितरण कराया जायेगा। प्रत्येक माह के वितरण के लिए 15-15 दिन का अवधि निर्धारित किया गया है ।
सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देश दिया गया है कि हरा कार्ड से संबंधित चावल का पैकेट जैसे ही प्राप्त होता है उसकी सूचना अपने हरा कार्ड धारक को दें और बता दें कि पन्द्रह दिन के अंदर चावल पैकेट नहीं प्राप्त करेंगे तो उस माह का लैप्स हो जायेगा। यहां ध्यान रखेंगे कि इसका वितरण ई पांस मशीन से किया जायेगा परन्तु इसका वजन करने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ प्रति व्यक्ति एक पैकेट जो पांच किलो का है उसे कार्ड में जितने व्यक्ति हैं उस संख्या के अनुसार देना है। हरा कार्ड धारक से डीलर को कोई राशि नहीं लेना है। चावल पैकेट लाभुकों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाना है ।