प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने लौटाई किसानों के चेहरे पे खुशी – अब्दुल रकीब
संवाददाता/जामताड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो फसल बीमा योजना आरंभ की है वह किसान के लिए वरदान साबित हुई है। अब किसान किसी प्राकृतिक आपदा के समय अपने को कभी असहाय महसूस नहीं करेगा। वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेकर अपने नुकसान की भरपाई कर सकेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने प्राकृतिक आपदा के समय किसानों के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है। उक्त बातें मौलाना अब्दुल रकीब अंसारी ने सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह जी के सम्मान में कहीं उन्होंने देवघर जिला के सारठ विधानसभा क्षेत्र में विधायक के प्रयास से किसानों को बीमा का लाभ मिला है किसानों में अपार हर्ष एवं विधायक जी को बधाई देने का सिलसिला क्षेत्र मे चल रहा है। मौलाना ने कहा की मैं लगातार अपने क्षेत्र के किसानों बीच गांवो मे चौपालों में जाकर उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के होने वाले फायदे के विषय में जागरूक और प्रेरित कर रहा हूं।