बारीडीह : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह में बन रहे मणिपाल कॉलेज द्वारा रोड को बंद कर बाउंड्री वाल किया जा रहा था, जिसकी वजह से बारीडीह बाजार में बाजार करने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा,
और इस बाउंड्री वाल होने की वजह से सैकड़ों दुकानदार का व्यापार खत्म हो जाएगा, जिसकी वजह से आज सभी दुकानदारों ने बाजार को बंद कर सैकड़ों दुकानदार रोड पर उतर कर इस बाउंड्री वॉल का विरोध कर रहे हैं, बड़ी संख्या में दुकानदारों द्वारा मणिपाल कॉलेज का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं दुकानदारों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी में उतर गई है, यहां कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद विहार दुबे इन दुकानदारों की समस्या को लेकर आंदोलन में शामिल हुए, उन्होंने कहा कि मणिपाल प्रबंधन द्वारा बैठक कर इस मुद्दे पर वार्ता कर दुकानदारों की परेशानी से निजात दिलाया जाएगा,
कई सालों से यह दुकानदार यहां बाजार लगाते आए हैं, अचानक से सड़क बंद कर देने के बाद इन दुकानदारों का व्यापार खत्म हो जाएगा, जिसको लेकर मणिपाल प्रबंधन को भी सोचना चाहिए ।