नाला प्रखंड में स्थित कुलडंगाल देवलीश्वर बाबा धाम में चड़क पूजा के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ ।
संतोष कुमार, नाला ।
नाला प्रखंड के कुलडंगाल देवलीश्वर बाबा धाम में चड़क पूजा अर्थात शिव गाजन का पूजा के अवसर पर भक्तों का बहुत भीड़ देखने को मिला। यहां देवलेश्वर बाबा धाम में लगभग कई हजारों से लाखो श्रद्धालु बाहर से पूजा करने तथा यहां दीपक जलाने आते है।
जिससे लोगों की मनोकामना की पूर्ति होता है। देवलेश्वर बाबा धाम में कमिटी की ओर से मेला भी बैठाया जाता है जिससे बहुत ही ज्यादा भीड़ देखने को मिलते हैं। देवलेश्वर बाबा धाम की स्थानीय लोगों का कहना है की यहां बाबा धाम जामताड़ा जिला के अंतर्गत बहुत ही पुराना प्रचलित मंदिर है ।यहां कई वर्षों से पूजा होते आ रहे हैं जिससे श्रद्धालुओं को काफी भीड़ देखने को मिलता है।
यहां पश्चिम बंगाल, बीरभूम ,बिहार एवं बहुत सारे जगहों से लोग यहां पूजा करने तथा मेला देखने आते है। कमिटी के अनुसार इस वर्ष लगभग लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन हुआ था।