नाला प्रखंड के भालजुड़ीया गांव में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का हुआ समापन
संतोष कुमार , नाला ।
आज नाला प्रखंड के भालजुड़ीया गांव में चार दिवसीय श्री श्री हरिनाम,गोपाल संकीर्तन का समापन हुआ । जिसमें कीर्तन जगत के मशहूर शिल्पी अक्षय आचार्य जी ने कीर्तन एवं कुंजविलाष का समापन किया । जिसका आयोजन भालजुड़ीया के समस्त ग्रामीण के सोलह आना के द्वारा किया गया था । आसपास के सभी गांवों के श्रोता गनो ने इस हरिनाम संकीर्तन का उपभोग किया । लोगों का कहना है कि कीर्तन सुनने से लोगों को तन एवं मन को शांति मिलता है । भक्तजनों का कहना है कि कीर्तन सुनने से भक्तजन भगवान के नाम से लीन हो जाता है जिससे भगवान का आशीर्वाद का प्राप्ति होता है । कीर्तन समापन के बाद श्रोतागण एवं भक्तजनों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया । जिससे आसपास के सभी गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं इसका लुफ्त उठाया। इस महाप्रसाद मैं लगभग हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया । इस कीर्तन में नलहटी , आमलाजोड़ा , दलाबड़, हीदलजोड़ी , नाला सहित विभिन्न गांव के लोग आए हुए थे। जिससे आसपास के सभी गांव के लोग भालजुड़ीया के इस कार्य से प्रस्सनित हैं। इस अवसर पर राजेश माजी, सानंद मंडल, तापस मंडल, शुभम मंडल, धनंजय मंडल, तपन माजी, बकुल मंडल सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति गण मौजूद थे।