मिहिजाम होमियो क्लिनिक में मनाया विश्व होमोयोपैथी दिवस । रानीश्वर :
शुभेंदु भट्टाचार्य
सोमबार रानीश्वर बाजार स्थित मिहिजाम होमियो क्लिनिक में मनाया गया बिश्व होमोयोपैथी दिवस । डा . असीम लायेक के अगुआई में सोलेमेंन हैनिमैन के चित्र पर डा ,लायेक एवं डा . ओमप्रकाश गुप्ता ने माल्यार्पण किया हैं ।मौके पर कांति लायेक मौजूद थे । डा लायेक चार दशक से यहां होमोयोपैथी चिकित्सा सेवा का कार्य करते आ रहा हैं ।