उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा)– नाला गोपालपुर वर्णमाला प्ले स्कुल में एक समारोह का आयोजन कर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया | समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक राजीव शील ने की | इस अवसर पर सबों ने मिलकर विद्यालय परिसर में फलदार व ईमारती पौधे लगाए | इस अवसर पर वृक्षारोपन से संबंधीत एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षकों नेवबारी- बारी से वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला | विद्यालय के निदेशक राजीव शील ने अपने संबोधन में कहा कि ,वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है |पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्षों का होना अत्यंत आवश्यक है | उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वृक्ष के अभाव में वातावरण दुषित हो रहा है वहीं पृथ्वी का जल स्तर भी काफी नीचे चला गया है अत: मानव जीवन के अस्तित्व की रक्षा के लिए वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है | आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिक्षक विश्वजीत चार ,कल्याणमय भद्र,पापिया भुंई,सोनाली मन्ना,लतिका हेम्ब्रम ,गोपाल राय,विशाल राउत के अलावे विद्यालय की छात्र- छात्राएँ मौजुद थे |
फोटो— वृक्षारोपण करते विद्यालय परिवार |