सूर्य धाम सिधगोरा में श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज संध्या में महाआरती का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य यजमान के रूप में मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक श्री रघुवर दास जी ने सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोचार के साथ श्री हनुमान जी का विधिवत पूजन किया, तत्पश्चात आरती हुई। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह,महामंत्री श्री अखिलेश चौधरी, मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी, भाजपा महानगर के अध्यक्ष श्री गुन्जन यादव, जिला मंत्री श्री राकेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार, श्री खेम्लाल चौधरी,टुनटुन सिंह एवं आस पास से काफी संख्या में भाक्तों ने हिस्सा लिया। महाआरती के उपरांत भाक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।