जमशेदपुर के गलुडीह थाना अंतर्गत पुटरू टोल प्लाजा निर्माण हेतु अधिग्रहित ग्रामीणों के जमीन का व्यवसायिक दर पर मुआब्जा राशि दिये जाने की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष उठाई गई हैं, इस सम्बन्ध मे एक मांग पत्र इन्होने सौंपा हैं.
इन्होने कहा की टोल प्लाजा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतु ग्रामीणों से जमीन का अधिग्रहण किया गया था लेकिन सभी को क़ृषि दर पर मुआब्जा दिया गया जबकि वहां पर सुचारु रूप से व्यवसाय के तहत टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा हैं, लेकिन व्यवसायिक दर पर जमीम का मुआब्जा ग्रामीणों को नहीं दिया गया हैं,
जिससे ग्रामीण अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, इन्होने मांग उठाई हैं की इस मामले मे जिले की उपायुक्त ग्रामीणों को उचित मुआब्जा दिलाये जाने के दिशा मे सकारात्मक करवाई करें.