जिला खनन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी जामताड़ा के द्वारा अवैध बालू लदे 05 ट्रैक्टरों को किया गया जब्त
आज दिनांक 01.04.2023 को जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार एवं अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में जामताड़ा थाना अंतर्गत आमलाचातर, श्रीरामपुर, दुमका जामताड़ा रोड सहित अन्य स्थानों पर औचक निरीक्षण कर 05 अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। जब्त किए ट्रैक्टरों को जामताड़ा थाना को सुपुर्द किया गया है।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से होने वाले खनन पर कार्रवाई लगातार की जायेगी।