धोवाटांड़ गांव में चार दिवसीय कीर्तन के साथ एक दिवसीय यात्रा अनुष्ठान का हुआ शुभारंभ ।
संतोष कुमार , नाला ।
नाला प्रखंड के धोवाटांड़ गांव में आज से चार दिवसीय बांग्ला कीर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन को लेकर डाड़र , मालडीहा , दलाबड़ , गोपालपुर , रघुनाथचौक , केंदुआ समेत आसपास के कई इलाके में भक्तिमय माहौल का वातावरण बना हुआ है ।बंगाल सीमा स्थित नाला विधानसभा क्षेत्र में बांग्ला कीर्तन की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है ।
धोवाटांड़ के ग्रामीण के सोलहआना के द्वारा कार्यक्रम का प्रचार , प्रसार , कोष संग्रह से लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है । कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च को बीरभूम कबिलाशपुर के मशहूर शिल्पी अक्षय आचार्य के द्वारा लीला कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा तथा 31 मार्च और 1 अप्रैल को बांकुड़ा के निश्चिंतपुर के विख्यात कीर्तनिया गोपी जीवन गांगुली के द्वारा लीला कीर्तन एवं रास लीला प्रस्तुत किया जाएगा एवं 2 अप्रैल को बीरभूम के राजनगर के कीर्तनिया टुंपा धीबर के द्वारा कुंजविलाष का प्रस्तुत किया जाएगा ।
साथ ही 3 अप्रैल को धोवाटांड़ के ग्रामीणों द्वारा एक दिवसीय यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है जिससे लोगों को भक्ति के साथ साथ रंगारंग कार्यक्रम का भी आनंद उठाने का मौका मिलेगा । इस कार्यक्रम की सफलता एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए गांव के हरी मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई , भक्तों के लिए बैठने की जगह , रोशनी , लाउडस्पीकर, पंडाल सहित आवश्यक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।इस अवसर पर धोवाटांड़ कमिटी के शांतिमय घोष , लखपति घोष , कैलाश मंडल, बिपिन घोष , गौरांग घोष , मिलन मंडल सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।