सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर झामुमो की हुई बैठक, अधिक संख्या में पहुंचने का मिला निर्देश
जामताड़ा
सीएम के जोहार यात्रा को लेकर कुंडहित सिंचाई डाक बंगला में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से नाला विधायक सह झारखंड विधान सभाध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो उपस्थित थे। बैठक में आगामी 5 अप्रेल को जामताड़ा में सीएम हेमंत सोरेन के आगमन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। नाला विधायक श्री महतो ने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक मात्रा में जामताड़ा पहुंचने को कहा। उन्होंने पार्टी के कार्यों को प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। गठबंधन की सरकार ने किसानों के ऋण माफी से लेकर एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात को जन जन तक ले जाने का निर्दश दिया। बच्चियों के स्कूली शिक्षा से ड्रॉप आउट होने की आशंका को दूर करते हुए सावित्री बाई फुले समृद्धि किशोरी योजना की शुरुआत की ताकि बच्चियों को पैसे के अभाव में उनकी शिक्षा प्रभावित न हो। साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के स्टाइपेंड में भी सरकार ने बढ़ोतरी की। नाला विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यो को जन जन तक फैलाने को कहा। कैसे इन तीन सालों में विकास हुआ। दो साल कोरोना में बीता। एक वर्ष के दरम्यान नाला विधान सभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा में आशातीत विकास हुआ। किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हुआ, जिससे उनकी लागत पूंजी से अधिक आमदनी होगी। विधायक श्री महतो ने कहा कि उन्होंने कुंडहित में बिजली समस्या को देखते हुए बिजली ग्रिड का निर्माण कराया ताकि कुंडहित के साथ साथ नाला फ़तेहपुर की भी समस्या का समाधान होगा। लड़कियों के उच्चतर शिक्षा हासिल के लिए कुंडहित में महिला डिग्री कॉलेज का प्रस्ताव स्वीकृत कराया गया, जिसके निर्माण के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। साथ ही फ़तेहपुर में भी डिग्री कॉलेज बनाया गया, जहां इसी सेशन में पढ़ाई शुरू होगी। इन तमाम बातों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को कहा। मौके पर प्रखंड सचिव मनोरंजन मिर्धा, अफसर हेम्ब्रम, शरम मंडल , उत्तम पाल, कुतुबुद्दीन खान, विद्युत मन्ना, चंडी गोराई सहित अनेको मौजूद थे।
इससे पूर्व पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता वैद्यनाथ वादयकर की असामयिक मौत पर एक मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।