रामनवमी को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिले की उपायुक्त एवं एसएसपी लगातार शहर के अखाड़ा समितियों के साथ संपर्क स्थापित कर उनके लिए गाइडलाइन जारी कर रहे हैं.
इसी कड़ी में बुधवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं सुपर मजिस्ट्रेट के साथ उपायुक्त ने हाई लेवल मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा की. उपायुक्त ने साफ शब्दों में अखाड़ा समितियों के लिए दिशा- निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो भी गाइडलाइन दिए गए हैं उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी. झांकियों में जानवरों, आग्नेयास्त्र एवं टेलर का प्रयोग नहीं किया जाएगा.
पारंपरिक तरीके से शोभायात्रा निकाली जाएगी. सभी अखाड़ा समितियों को इसका सख्ती से पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि आज की बैठक में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं सुपर मजिस्ट्रेट को पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. कहीं से भी अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.