बजरंग सेवा समिति की ओर से एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।
संतोष कुमार, नाला।
नाला प्रखंड के बजरंग दल की ओर से नाला डिग्री महाविद्यालय में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व बजरंग दल के पार्थ चक्रबर्ती के द्वारा किया गया। इस बैठक में रामनवमी पूजा को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रामनवमी पूजा के दिन बजरंगबली चौक से चालेपड़ा फिर बजरंगबली चौक से नीचे पड़ा से होते हुए गोपालपुर से पातूलिया मोड़ तक पदयात्रा रैली निकाला जाएगा । जिसमें सभी हिंदू भाई बहनों को एकजुट होने का आह्वान किया गया है। बैठक में कहा गया की हिंदू धर्म में श्रीराम को गुरु माना जाता है इसीलिए रामनवमी पूजा के दिन जय श्री राम स्लोगन के साथ यह पदयात्रा निकाला जाएगा और इसमें सभी को एकत्रित होकर पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कहा गया ।
इस अवसर पर कैलाश मंडल , प्रसनजीत घोष , मनजीत पातर , तीर्थमय मंडल , पार्थ चक्रवर्ती , लालटू घोष , अभिजीत मंडल , किरण , अर्जुन , पिंटू , हाबुल सहित दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।