जमशेदपुर -: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केरल के वायडनार से सांसद रहे राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त करने के बाद देशभर में कांग्रेसियों में उबाल है. जगह- जगह भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
इधर जमशेदपुर में भी शनिवार को युवा कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रधानमंत्री का पुतला फूंक जोरदार विरोध किया. कांग्रेसियों ने देश के इतिहास में काला दिन बताते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रिंस सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के इशारे पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है, जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करता है उसकी आवाज को केंद्र सरकार कुचलने का काम कर रही है. जनता अब जाग चुकी है और सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन को बाध्य हो चुकी है.
कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है. कांग्रेस का यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं की जाती है. उन्होंने कहा आगामी 27 मार्च को युवा कांग्रेसी सदन का घेराव करने जाएंगे. तबतक जगह- जगह भाजपा पीएम मोदी और अमित शाह का पुतला दहन किया जाएगा.