धूमधाम से मना राष्ट्र संवाद ग्रुप का 24वां स्थापना दिवस
– कवियों की शानदार प्रस्तुति ने बांधा शाम
जमशेदपुर। राष्ट्र संवाद ग्रुप का 24 वां दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। शहर के गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर कवियों ने राष्ट्र संवाद के 24 वें स्थापना दिवस के भव्य समारोह में अपनी उपस्थिति के लिए राष्ट्र संवाद ग्रुप के संपादक देवानंद सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्होंने राष्ट्र संवाद के शानदार प्रोग्राम के लिए ग्रुप के संपादक देवानंद सिंह की जमकर सराहना की। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं थाइलैंड बौद्ध यूनिवर्सिटी के धर्मगुरु के हाथों सम्मान प्राप्त कर कवियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय कवयित्री डॉ भुवन मोहिनी, डॉ रागिनी भूषण, शैलेन्द्र पांडेय शैल एवं शहर के अन्य
गणमान्य कवि-कवयित्रियों ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान झमाझम बारिश हुई, जिससे उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुट पाई, लेकिन इस मौके शैलेंद्र कुमार शैल की दो लाइन ने शमां बांध दिया- मेरी आवाज़ को तासीर ख़ुदा ने दी है, चुप रहूंगा भी तो हर सिम्त सुनाई दूंगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप दैनिक भास्कर के संपादक संजय पांडे भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, न्यू इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण सिंह, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल, समस्त विकास मंच के अध्यक्ष विकास सिंह, महासचिव अनिल ठाकुर, हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह, टाटा मोटर्स के पदाधिकारी भूषण कुमार सिंह और कर्नल कपूर मौजूद रहे।