आज जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर इस सड़क से आवागमन के दौरान बिना हेलमेट पहने वाले राहगीरों को रोक कर फूलों का माला भी पहना कर इस बात का एहसास दिलाया गया कि यातायात नियमों का सही से पालन करें अन्यथा वे दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। अगर वैसे लोग दुबारा पकड़े जाएंगे तो जुर्माना वसूला जाएगा। इस मौके पर बिना हेलमेट पहने वाले लोगों को नया हेलमेट पहना कर यातायात से संबंधित नियमों को बताकर लोगों को जागरुक भी किया गया।
इसके अलावे कई राहगीरों से यातायात से संबंधित नियमों के प्रश्न के सही उत्तर दिए जाने पर उन्हें भी नया हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। इस तरह दर्जनों नया हेलमेट निःशुल्क बिना हेलमेट पहने वाले राहगीरों को एवं यातायात से संबंधित कई सवालों का जवाब देने पर दिया गया। इस मौके पर जिला रोड सुरक्षा के मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी ने भी यातायात सुरक्षा से संबंधित कई सारे राहगीरों को टिप्स दिए और यातायात से संबंधित नियमों को पालन नहीं करने पर किस धारा के अंतर्गत क्या क्या कार्रवाई हो सकती है इसकी विस्तृत रूप से जानकारी दिए। इस मौके पर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड के प्रदेश महामंत्री शशि आचार्या, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे , श्यामू मलिक, रिंकु सिंह,जेबा आरिफ सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित यातायात जुगसलाई थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने कही कि जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा। शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने गोल चक्कर पर यह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। बिना हेलमेट पहने वाले लोगों को हेलमेट देकर यातायात से संबंधित नियमों को भी बताया जाएगा।