नोरंगी धाम में पंचम दोल में उमड़ी भक्तों का भीड़
रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य
मयूराक्षी नदी के तट पर मोरंगीधाम के राधा माधव मंदिर में चार दिवसीय पंचम दोल महोत्सव के आज तीसरे दिन अखंड हरिनाम संकीर्तन जारी हैं । सोमबार यहां भंडारा आयोजित हुई हैं ।
भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किया हैं ।देर रात बीरभूम जिला के प्रख्यात कीर्तनिया आनंद गोपाल मुखर्जी एवं डिबेन्दू मंडल में पाला कीर्तन किया हैं ।बुधबार अंतिम दिन यहां कृष्ण पद हालदार का पाला कीर्तन होगी ।साथ ही महा प्रसाद बितरण के पश्चात अवीर खेला के साथ कीर्तन मंडली ग्राम परिक्रमा करेगा ।