संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई एवं बहुभाषी साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में,तुलसीभवन के प्रयाग कक्ष में होली मिलन उत्सव का हुआ आयोजन
संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई एवं बहुभाषी साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में,तुलसीभवन के प्रयाग कक्ष में होली मिलन उत्सव का आयोजन हुआ। द्वार पर अबीरी तिलक एवं गोभी मिर्च के गजरे से अध्यक्ष द्वय डाॅ रागिनी भूषण एवं डाॅ मुदिता चन्द्रा ने स्वागत-सत्कार किया ।
संस्कार भारती के ध्येय गीत से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ।स्वागत सहयोग की मन्त्री श्रीमती विद्या तिवारी ने किया जबकी आभार अभिव्यक्ति संस्कार भारती के मन्त्री श्री विजय भूषण ने की। फिर दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब झुमाया।ममता कर्ण, पामेला घोष, अमृता चौधरी,अनुज प्रसाद, डाॅ भारती कुमारी,संगीता मिश्रा,श्रीमतीपूनम सिंह, श्रीमती ममता देवी,सुष्मिता मिश्रा,श्रीमती कृष्णा सिन्हा ,श्री पंकज झा,डाॅ सनातन दीप एवं दिल्ली से पधारी श्रीमती अनु सिन्हा ने अपनी अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया।कार्यक्रम संचालिका श्रीमती अरुणा झा ने अपने दमदार संचालन से सबको गुदगुदाये रक्खा। तबले पर श्री सनत कुमार ने निरन्तर साथ दिया।व्यवस्था सम्यक रखने मे कुमारी रश्मि ने का बहुत सहयोग किया।
अपनी प्रस्तुतियों से लुभाने वाले सभी का सम्मान दोनों संस्थाओं की संरक्षिकाओं डाॅ जूही समर्पिता एवं श्रीमती शकुन्तला पाठक ने हरी सब्जियों से किया जिनमें गोभी और कटहल मुख्य थे।वन्दे मातरम् गायन से उत्सव सम्पन्न हुआ। अन्त में पकवानों के साथ सभा विसर्जित हुई।
मन्त्री संस्कार भारती——–‘–‐——‘मन्त्री सहयोग
विजय भूषण———————श्रीमती विद्या तिवारी