पन्ना तस्कर को पन्ना पत्थर के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के आदेश पर अवैध पन्ना पत्थर की खुदाई एवं व्यापार के विरुद्ध चल रही कार्रवाई में मुसाबनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सिद्धेश्वर श्यामल के घर से अवैध पन्ना छापेमारी के दौरान बरामद किया गया , हालांकि श्यामल सरदार फरार होने में सफल रहा अवैध पन्ना के लगभग 510 ग्राम गीली मिट्टी जैसा पदार्थ 7 लाख , 84 हजार रुपया भी बरामद की गई
ज्ञात हो कि सनातन श्यामल सरदार के ऊपर अवैध पत्थर के कारोबार का मामला पूर्व से ही दर्ज है