लायंस क्लब के रीजन कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब भारत के सदस्य हुए सम्मानित
जमशेदपुर 12 मार्च – लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322A रीजन 1A की रीजन चेयरपर्सन श्रीमती वंदना मिश्रा और रीजन 1B की रीजन चेयरपर्सन श्रीमती सारिका सिंह द्वारा रीजन कॉन्फ्रेंस का आयोजन साकची स्थित होटल कैनेलाइट में किया गया! जिसकी मेज़बान लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने किया! कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया! इस कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के कई सदस्यों को मोमेंटो, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया! जिसमें अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह को स्टार प्रेसिडेंट, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर विनीत श्रीवास्तव को आउटस्टैंडिंग क्लब एडमिनिस्ट्रेटर, ”आउटस्टैंडिंग क्लब” और ”अप्रेशिएसनन सर्टिफिकेट फॉर होस्टिंग क्रिकेट टूर्नामेंट” लिए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत को सम्मानित किया गया! इस अवसर पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विवेक चौधरी, फर्स्ट वी.डी.जी. लायन कमल जैन, सेकंड वी.डी.जी. लायन सीमा वाजपेई, लायन राहुल वर्मा, लायन सारिका सिंह, लायन वंदना मिश्रा, लायन शालिनी सराफ, लायन संजीव कुमार, लायन पुष्पा सिंह, लायन निलाक्षी जैसवाल, लायन भरत सिंह, लायन राजेश कुमार, लायन राजेश सिंह, आयुष्मान सिंह आदि लोग उपस्थित थे!