जमशेदपुर बाइक से आए दो अपराधियों ने की फायरिंग
जमशेदपुर के सोनारी थाना: अंतर्गत कुम्हारपाडा सिनेमा मैदान के पास अज्ञात अपराधियों ने बैर झबरा बस्ती निवासी दीपक कुमार सिंह पर फायरिंग कर दी. अपराधियों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों घटना स्थल की ओर दौड़े. घायल दीपक ने गिरने के बाद अपने घर वालों को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया जिसके बाद दीपक की
परिजनों ने तत्काल दीपक को कार में लेकर जब जयपुर से टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंच जहां दीपक की इलाज चल रही है दीपक को पीठ और पैर में गोली लगी हुई है उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. दीपक सीडीएसपीएल में चालक का काम करते है. इधर सिटी एसपी के विजय शंकर और थाना प्रभारी विष्णु राउत भी टीएमएच पहुंचे और दीपक से पूछताछ की. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि दीपक के अनुसार वह
पैदल घर जा रहे थे तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. भागने के क्रम में उन्हें दो गोली लगी. वे किसी को भी नही पहचानते. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.