घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आर के चौधरी के पुत्र कुमार हर्ष ने किया जिले का नाम रोशन
जर्मनी के साइंटिफिक एसोसिएट में इन्हें मिला ऑफर
घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल डा रवीद्र कुमार चौधरी के पुत्र कुमार हर्ष को जर्मनी के प्रमुख शोध संस्थान जर्मन एयरोस्पेस सेंटर (डीएलआर) में साइंटिफिक एसोसिएट के पद पर शोध कार्य करने हेतु ऑफर मिला है। इनके शोध का विषय रोबोटिक्स कंट्रोलर डेवलपमेंट एवं यूएबी/ एमएवी सिस्टम डिजाइन है। संप्रति कुमार हर्ष जर्मनी में ही टेक्निकल यूनिवर्सिटी डॉर्टमुंड में रिसर्च असिस्टेंट के रूप में फ्राउनहोफर इंस्टिट्यूट एंड चेयर एनर्जी सिस्टम में रिसर्च असिस्टेंट के रूप में कार्यरत हैं।
4 नवंबर 1996 ईस्वी में जन्मे कुमार हर्ष की पढ़ाई जमशेदपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल, विष्टुपुर से हुई। यहां से प्लस टू करने के बाद वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) से 2019 में बीटेक किया। उसके बाद वह वेंगलुर में टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड के एयरोस्पेस एंड डिफेंस में 2 वर्षों तक अभियंता के पद पर कार्यरत रहे। इनकी कई शोध पत्र इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हैं।
प्राचार्य डा रवीन्द्र कुमार चौधरी की दो संतानों में कुमार हर्ष से छोटी ऋतु प्रिया (गुड़िया) है, जो भारती विद्या पीठ विश्वविद्यालय के फार्मेसी कॉलेज ऑफ पुणे में डॉक्ट्रैट इन फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। जबकि पत्नी किरण चौधरी कुशल गृहिणी हैं।