सिंचाई कूप का निर्माण में हो रही बड़ी गड़बड़ी।
रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य
रानीश्वर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के गोविंदपुर में सिंचाई कूप निर्माण में भारी अनियमितता दिखा गया। जिसमें घटिया से घटिया कच्चे ईटा का व्यवहार किया जा रहा है, बालू की मात्रा ज्यादा और सीमेंट के मात्रा कम। जिससे एक-दो साल में ही कुआं धस सकता है और कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। लगभग 4 लाख की लागत से बन रहे इस ऊंचाई को में बिचौलिया कम पैसा खर्च कर सिर्फ अपना पॉकेट गर्म कर रहे हैं। किया कोई सरकारी कर्मचारी इसकी जांच नहीं करते?
किया कोई कर्मचारी इसकी देखरेख के लिए निर्माण स्थल तक नहीं पहुंचते हैं। किया मुखिया इसकी छानबीन नहीं करते हैं, या पंचायत में साल में आया फंड को किसी तरह खर्च कर सरकार को दिखावा करने का काम कर रही कर रही है। किया ऐसे ही काम किया जाता है किया बिजोलिया ऐसे ही अपना पॉकेट भरकर कुछ पैसे सरकारी ऑफिसर तक पहुंचते हैं।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या सरकार ऐसे लाभुक और बिचौलिया के ऊपर कोई कार्रवाई करती है या नहीं।