द्वारकापोगीधिश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद महाराज जी का होने जा रहा है भव्य आगमन
जुगसलाई शिवा रेसिडेंसी अध्यक्ष सुशील मित्तल ने बताया कि 9.3. 2023 को शिवा रेसिडेंसी डिकोस्टा रोड जुगसलाई में शाम 5:00 बजे द्वारकापोगीधिश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी पधार रहे हैं जिस के स्वागत में सभी शिवा रेसीडेंसी वासी शाम 4:30 बजे गाजे-बाजे के
साथ चौक बाजार जुगसलाई से शंकराचार्य जी का स्वागत करते हुए शिवा रेसिडेंसी जुगसलाई में लाएंगे , तत्पश्चात उनका चरण पादुका पूजन एवं सत्संग का कार्यक्रम होगा जिसमें भारी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे भाग लेंगे आपसे आग्रह है कि अपने सम्मानित अखबार से एक संवाददाता एवं एक फोटोग्राफर को भेजने की कृपा करें ।