मुकेश मित्तल उपाध्यक्ष- जनसंपर्क एवं कल्याण चेंबर ऑफ कॉमर्स ने वीपी सीएस टाटा स्टील को लिखा पत्र
मुकेश मित्तल उपाध्यक्ष- जनसंपर्क एवं कल्याण चेंबर ऑफ कॉमर्स ने वीपीसीएस टाटा स्टील चाणक्य चौधरी को पत्र लिखते हुए आग्रह किया है कि
“शहर के विभिन्न सड़कों/बाजारों में घूमते पशुओं को नियंत्रण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है श्री मित्तल ने कहा कि जमशेदपुर एक खूबसूरत शहर होने के साथ-साथ झारखण्ड राज्य की आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है, जहाँ की सड़कें एवं बाजारें सुव्यवस्थित ढंग से बनाई एवं स्थापित की गई है। लेकिन आजकल यहाँ सड़कों एवं बाजारों में सांड़ एवं आवारा पशुओं का जमावाड़ा लगा रहता है, जिससे बाजारों में आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
श्री मित्तल ने पत्र में जिक्र करते हुए कहा कि कभी-कभी आवारा पशु आतंकित करने वाले कार्य करने लगते हैं और जानलेवा हमले भी कर देते हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों साकची की एक सड़क पर एक सांड़ के पागल हो जाने से एक व्यवसायी और एक सुरक्षा प्रहरी को अपने जान से हाथ धोना पड़ा था। पागल हुए सांड़ ने उन्हें बीच सड़क पर निर्मम तरीके से मार दिया था। यह स्थिति इस दर्शनीय शहर के लिए भयावह और डराने वाला है।
टाटा स्टील ने जमशेदपुर शहर की सुंदरता को बनाये रखने के साथ-साथ लोगों को अच्छी नागरिक सुविधायें मिलें, एक्सीडेंट से बचाव हो एवं जानमाल की क्षति न हो, इसके लिये हमेशा प्रयासरत रहा है। आपसे आग्रह है कि शहर की बाजारों एवं सड़कों पर आवारा अनियंत्रित पशुओं का जमावड़ा न हो, इससे निजात दिलाने हेतु आवश्यक कदम उठाने की कृपा करें। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनहित में टाटा स्टील इसपर उचित कदम उठाते हुए जमशेदपुर के जनमानस के हित में कार्यवाही करेगी।
वीपी को लिखे पत्र को उन्होंने प्रतिलिपि के रूप में बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार, रांची
, विद्युतवरण महतो, सांसद, जमशेदपुर सरयू राय, माननीय विधायक, जमशेदपुर पूर्व श्रीमती विजया जाधव, उपायुक्त, भा.प्र.से., पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर श्री पीयूष सिन्हा, भा.प्र.से., अनुमंडलाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर रितुराज सिंन्हा, प्रबंध निदेशक, जुस्को लिमिटेड कैप्टन धनंजय मिश्रा, वरीय महाप्रबंधक (झारखण्ड व्यवसाय), जुस्को लिमिटेड को भी दिया है ताकि इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई हो सके