सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद बिद्युत बरण महतो
सांसद बिद्युत बरण महतो आज आईं एम ए के जमशेदपुर शाखा के सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करनेवाले चिकित्सकों को सम्मानित किया ः
इस अवसर पर उन्होंने ने कहा डॉक्टर भगवान के दूसरे रूप होते हैं। साथ ही कोरोना के काल में डाक्टरों के सेवाओं को याद करते हुए कहा कि आप सब के प्रयास से सैकड़ों अनमोल प्राणों की रक्षा हो पायी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर जी सी मांझी ने किया जबकि संचालन आई एम ए के सचिव डॉक्टर सौरभ चौधरी ने किया।