टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी नशेरवानजी टाटा की 184 वीं जयंती है. टाटा समूह अपने संस्थापक को श्रद्धांजलि दे रहा है. गुरुवार को जहां टाटा समूह के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने ऐतिहासिक जुबिली पार्क से विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया वहीं शुक्रवार को कंपनी परिसर में संस्थापक
दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया. इधर बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में स्थापित टाटा साहब की प्रतिमा पर राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. उन्होंने टाटा साहब को जीवंत देवता बताया और कहा न केवल जमशेदपुर बल्कि
पूरा राज्य उन्हें नमन कर रहा है.