दो दिवसीय जिलास्तरीय एग्रोटेक किसान मेला सह प्रर्दशनी 2023 का समापन गाँधी मैदान, जामताड़ा में संपन्न
आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को दो दिवसीय जिलास्तरीय एग्रोटेक किसान मेला सह प्रर्दशनी 2023 का समापन गाँधी मैदान, जामताड़ा में किया गया।
जिसमें कृषकों द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये फसल प्रादर्श का पुरुस्कार वितरण जिला कृषि पदाधिकारी श्री रंजीत मंडल, जिला गव्य विकास पदाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह, भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री रिजवान अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चंद्रजीत खलको सहित अन्य द्वारा किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार हेतु 45-45 कृषकों का चयन किया गया। प्रथम पुरुस्कार श्री मुकुन्द मुरारी महतो, निजकजरा को रबी मक्का हेतु अब्दुल अंसारी, पाकडीह को अरहर हेतु सुभाष महतो, अमलाचातर को सरसों एवं अन्य को दिया गया। द्वितीय पुरुस्कार मनोहर टुडू, सालुका, नाला को रबी मक्का हेतु फरहान अंसारी, पाकडीह को बंधागोभी हेतु एवं मधुसुदन महतो, निजकजरा को पपिता एवं अन्य को दिया गया। तृतीय पुरुस्कार फिरोज अंसारी, फागुडीह को रबी मक्का, मंसुर अंसारी, मदनाडीह को ओल हेतु अल्पना देवी, अमलाचातर को नींबू हेतु पुरुस्कार दिया गया इस तरह कुल 180 कृषकों का पुरुस्कारित किया गया।
इस मौके पर मो० शमसुद्दीन अंसारी, अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी, जामताड़ा, श्री रजत रंजन, प्रधान लिपिक श्री गणेश कुमार, लेखापाल, आत्मा, श्री फरीदुज्जमां, कम्प्युटर ऑपरेटर, आत्मा, श्री सुजीत कुमार सिंह, प्रभारी बी०टी०एम०, कुण्डहित मो0 इकबाल हुसैन, बी०टी०एम०, नारायणपुर, श्रीमति सीमावती सिंह, बी0टी0एम0 जामताड़ा, श्री हिमांशुमार दास, बी०टी०एम०, डा० नरेश प्रसाद साह, प्रभारी बी0टी0एम0 फतेहुपर, श्री विजय कुमार, प्रभारी, बी०टी०एम०, करमाटांड श्री अमीर हेम्ब्रम, प्रभारी, बी०टी०एम०, नाला, श्री भीम कुमार शर्मा, श्री जिया राम मुर्मू, श्री चांद कुमार मुर्मू उपस्थित रहे।