बागडेहरी(जामताड़ा): बागडेहरी थाना क्षेत्र के मुड़ाबेड़िया में समधन से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।मालूम हो कि चिंतामनी मंडल का उनके समधी सपन से कहासुनी हुई थी।पीड़ीता के मुताबीक समधी ने इसी बीच समधन से मारपीट कर दिया।इस संबंध में पीड़ीता चिंतामनी ने बुधवार को बागडेहरी थाना में लिखित आवेदन दिया है।थाना प्रभारी रामसरीख तिवारी ने कहा आवेदन के आधार पर कांड संख्या 18/2019 प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।कहा कि मामले की जांच की जा रही है।