एसडीएम धालभूम ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी, FSSAI रजिस्ट्रेशन कैम्प व Eat Right East Singhbhum अभियान को लेकर करेगा जागरूक
अनुमंडल कार्यालय परिसर, धालभूम से अभिहित अधिकारी-सह अनुमंडल पहासिकारी धालभूम श्री पीयूष सिन्हा ने 25 फरवरी को आयोजित होने वाले FSSAI रजिस्ट्रेशन / लाइसेंस कैम्प तथा Eat Right East Singbhum अभियान के प्रति जनजागरूकता को लेकर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । पूर्वाह्न 11:00 बजे से 5:00 बजे तक अनुमंडल कार्यालय, धालभूम में FSSAI रजिस्ट्रेशन / लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया है। वैसे
खाद्य व्यवसायी जिन्होने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे कैम्प में शामिल होकर FSSAI रजिस्ट्रेशन जरूर करायें। Eat Right East Singbhum अभियान के तहत खाद्य व्यवसायवेता को नमक, तेल, और चीनी की कम मात्रा में उपयोग की जानकारी दी जायेगी ताकि सही भोजन, स्वस्थ्य जीवन का आधार तैयार किया जा सके ।