- उत्तम मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)—- अतिरिक्त उपस्वाथ्य केंद्र बिन्दापाथर, उपस्वाथ्य केंद्र चापुरिया, धतुला, खैरा, मोहनाबांक में एएनएम ने सहिया साथी के साथ कलस्टर बैठक किया। बैठक में विभाग की ओर से कुष्ठ व टीबी रोग से ग्रसित मरीजो चिन्हित करने को लेकर किए जा रहे घर घर सर्वे की समीक्षा किया गया।चापुरिया पंचायत मे नाला स्वास्थ केन्द्र से कोडिनेटर निरंजन दास बतौर उपस्थित रहे।श्री दास ने एएनएम एवं सहिया से क्षेत्र में किये गए सर्वे की जानकारी प्राप्त कर चापुरिया पंचायत में चिन्हित कुष्ठ एवं टीबी मरीजों के बारे मे विस्तृत जानकारी ली एंव गहन सर्वे करने का निर्देश एनएम एवं सहिया को दिये।बैठक में सर्वे रिर्पोट के साथ साथ ग्राम समिति की बैठक, गृहभ्रमण ,माता समिति की बैठक,योगदम्पति,महावारी (मेन्स)टीकाकरण,प्रतिवेदन के साथ सम्बन्धित सभी 15 पंजियों का संधारण पूरी कर आगामी बैठक मे देने का निर्देश दिया ।बैठक में सहिया पद्मा देवी, मीना देवी, मीरा देवी, सुनीता देवी, चंचला देवी, रीना चौधरी, शांति कोल,सन्तोसी कोल, बैजंती मराण्डी, ऊषा रानी,कुंमानी,सबिता मुर्मू उपस्थित थे।
फोटो—