घाटशिला कॉलेज के 34 विद्यार्थियों को वेदांता ने किया लॉक
घाटशिला महाविद्यालय वेदांता लिमिटेड की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स के साथ वर्ष 2022 में स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वेदांता लिमिटेड की ओर से सभी छात्र छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट के साथ साक्षात्कार लिया गया। अंत में वेदांता के पदाधिकारियों ने 34 छात्र-छात्राओं को अंतिम रूप से कंपनी द्वारा नियुक्त किया। जिसमें उन्हें 4.65 लाख वार्षिक वेतन दिया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा आर के चौधरी ने चयनित सभी छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र हीं अन्य विषयों के छात्रों हेतु भी कालेज में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के इस महाविद्यालय से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार का अवसर मिल सके। इस आयोजन में डॉ पी के गुप्ता, प्रो मोहम्मद सज्जाद, डा कन्हाई बारिक एवं प्लेसमेंट
इंचार्ज डॉक्टर संदीप चंद्रा ने पूर्ण सहयोग किया। इस मौके पर वेदांता लिमिटेड में भर्ती हेतु छात्रों के चयन के लिए आए मोहम्मद नौशाद आलम, अकरम खान आदि का पूर्ण सहयोग रहा।