जमशेदपुर -: पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय ने आज जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में अपने क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों में जुस्को से जलापूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी एवं जुस्को के पदाधिकारियों की साथ बैठक की। बैठक में विधायक सरयू राय ने जोजोबेड़ा, बाबुडीह, इंदर सिंह बस्ती, मंडल बस्ती, नीलकंठ अपार्टमेंट आदि क्षेत्र में जुस्को से शीघ्र जलापूर्ति उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने इस दिशा में किए जा रहे कार्य और इसकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। साथ ही विधायक श्री राय ने कहा कि जहाँ वर्तमान में जलापूर्ति नहीं हो रहा है वहाँ टैंकर से जलापूर्ति करने की बात कही। विधायक श्री राय ने कहा कि लोगों को जलापूर्ति जैसी मुलभूत सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। विधायक श्री राय ने बैठक में कहा कि भुवनेश्वरी मंदिर क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में जलापूर्ति नहीं मिल रहा है इसके लिए शीघ्र आवश्यक उपाय करने की बात कही।
मोहरदा जलापूर्ति योजना के पेयजल की गुणवत्ता में सुधार करने को लेकर श्री राय ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। श्री राय ने कहा कि उन्होंने रविवार को सचिव, जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार को पत्र लिखकर माॅनसून आने तक निरंतर चांडिल डैम से पानी छोड़ने की बात कही है ताकि मोहरदा जलापूर्ति से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सके। श्री राय ने मोहरदा जलापूर्ति के लिए सेटलिंग पौंड का निर्माण शीघ्र करवाने की बात कही।
इसके साथ ही बैठक में जेएनएसी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। जिसमें मुख्य रूप से रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत मानगो बस स्टैंड से भुईयांडीह, शवदाह गृह तक विभिन्न घाटों का विकास और सौंदर्यीकरण कार्य, ड्रेन वेस्ड डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत विभिन्न कार्य, सिदगोड़ा टाऊन हॉल के बगल में एक इंडोर स्टेडियम का निर्माण, टाऊन हॉल, यात्री निवास तथा सोन मंडप का संचालन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी, संजय कुमार, जुस्को वाटर मैनेजमेंट के संजीव झा, मोहरदा जलापूर्ति परियोजना के प्रमुख एस राजवर्धन, विवेक दुबे, विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह के साथ ही जमशेदपुर अक्षेस के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे